प्राप्त जानकारी के अनुसार बस अपने निर्धारित समय पर रोजाना की तरह अपने रूट पर सरकाघाट से संधोल जा रही थी बस जैसे ही खजूरटी के पास पहुंची तो बस की ब्रेक फैल हो गई।
हालांकि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया,चालक ने बस को पहाड़ी से टकरा दिया जिससे की बस पर काबू पाने में चालक सक्षम रहा सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।