जवाली विधानसभा के लोकप्रिय नेता पूर्व कांग्रेस सरकार में रहे CPS नीरज भारती जो हिमाचल राजनीति मे दबंग नेता के नाम से जाने जाते है जिन्होंने हाल ही मे जनसंपर्क अभियान शुरू किया है जिसमें जनता ने प्यार और जोश कांग्रेस पार्टी के लिए दिखाया है।
लोग भाजपा कि जनविरोधी नीतियों व महंगाई से परेशान है जिसमें आज गरीब को घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया है जनता आज के समय में भाजपा की नीतियों से परेशान है। हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार करोड़ो रुपयों से हर गाँव मे बड़े बड़े पोस्टर बैनर लगा कर लोगों पर महंगाई का बोझ बढ़ा रहे है।
जनता तरस्त और भाजपा सरकार रैलियों और जुमलों में मस्त
ज्वाली विधानसभा कि डोल पंचायत मे नीरज भारती का भव्य स्वागत हुआ। प्रो चंद्र कुमार और नीरज भारती के किए कामों को फिर से याद कर ज्वाली की जनता ने कांग्रेस को सत्ता मे लाने कि ठानी है।