हिमाचल: चलती बस में चालक को हार्ट अटैक, पेड़ से टकराई बस

News Update Media
0

कांगड़ा, 30 सितंबर - हिमाचल प्रदेश में निजी बस हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिस कारण बस में सवार तकरीबन 10 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया। 

हादसा बस चालक को हार्ट अटैक आने के कारण पेश आया है। बस चालक का उपचार मेडिकल कॉलेज टांड़ा में चल रहा है। जानकारी अनुसार, पालमपुर से कांगड़ा जा रही बस जैसे ही दरंग के पास पहुँची तो चालक को हार्ट अटैक आ गया।

इस कारण चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में भी अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया तथा चालक को उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। वहीं दूसरी तरफ हादसे में बस में सवार 10 के करीब यात्रियों को भी चोटें लगी है।

वही चालक भोलू उम्र 50 निवासी शिल्ला की सूझबूझ से ही एक बड़ा हादसा आज होते-होते टल गया है। बताया जा रहा है कि जैसे ही चालक को हार्ट अटैक आया तो उसने बस को खाई में जाने से बचा लिया और सड़क के किनारे लगे पेड़ से ही बस को टकरा दिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top