सोलन, 29 सितंबर - सोमवार को सिक्योरिटी गार्ड बहने की खबर के बाद से ही तलाश जारी थी बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते पानी का बहाव मैं बह गया था । बता दे की रविवार को झाड़माजरी के आरएम कैमिकल में कार्यरत बतौर सिक्योरिटी गार्ड रणजीत पुत्र अमरजीत निवासी डिगहली जिला बिलासपुर रोजाना की तरह ड्यूटी पर जा रहा था इस दौरान अचानक दासोमाजरा के नाले में पैर फिसलने से गिर गया। जिसे बचाने के लिए आस पास के लोगों ने कोशिश की लेकिन पानी का बहाव अधिक होने के चलते युवक आगे बह गया।
एनडीआरएफ यूनिट के सब इंस्पेक्टर ने कहा की सोमवार को तलाश शुरू की गई कम से कम 10 किलोमीटर एरिया की सर्च ऑपरेशन के बाद आज मंगलवार सुबह लाश को ढूंढ निकाला और कड़ी मशक्कत 6 घंटे के बाद सभी पत्थरों को हटाकर 3:30 बजे के करीब लाश को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
एसपी आईपीएस पुलिस बद्दी मोहित चावला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कि युवक के डूबने की सूचना मिली थी जिसके बाद एनडीआरएफ टीम और पुलिस एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया और आज मगलवार को हरियाणा हिमाचल बॉर्डर आरटीओ बैरियर के पास बड़े पुल के नीचे पत्थरों के बीच लाश फंसी मिली ,कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ टीम और बद्दी पुलिस ने लाश को बाहर निकाल लिया मोहित चावला ने कहा कि लाश को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है