जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह कशैणी कैंची के पास बस की ब्रेक फेल हो गई व बस खाई में जाने से बच गई। बस सड़क के एकदम सिरे पर खाई में जाने से बची।
चालक की सूझबूझ से यह हादसा होने से टल गया। चालक बस को नियंत्रित न कर पाता तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। बस में करीब 50 लोग सवार थे।
एचआरटीसी चालक श्रवण कुमार का कहना है कि रोहडू- नारकंडा बस के इतने खस्ताहाल हैं कि यह कहीं पर भी धोखा दे सकती है। उन्होंने निगम से आग्रह किया कि जल्द कंडम बसों के स्थान पर नई बसें उपलब्ध करवाई जाएं, ताकि अनमोल जीवन सुरक्षित रहें।
चालक की सूझबूझ से यह हादसा होने से टल गया। चालक बस को नियंत्रित न कर पाता तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। बस में करीब 50 लोग सवार थे।
एचआरटीसी चालक श्रवण कुमार का कहना है कि रोहडू- नारकंडा बस के इतने खस्ताहाल हैं कि यह कहीं पर भी धोखा दे सकती है। उन्होंने निगम से आग्रह किया कि जल्द कंडम बसों के स्थान पर नई बसें उपलब्ध करवाई जाएं, ताकि अनमोल जीवन सुरक्षित रहें।