हिमाचल: प्रदेश में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, प्रदेश में 30 से अधिक सड़कें ठप

News Updates Network
0


हिमाचल प्रदेश में दो दिन फिर भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश में 10 और 11 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 15 अगस्त तक बारिश जारी रहने की संभावना है। आज भी प्रदेश के कई भागों में बारिश की संभावना है। अलर्ट को देखते हुए लोगों को नदी-नालोंइ से दूर रहने की सलाह दी गई है।

भारी बारिश की स्थिति में पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की संभावना है। ऐसे में लोगों को संबंधित विभागों की ओर से समय-समय पर जारी एडवाइजरी का पालन करने को कहा गया है। उधर, राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार मंगलवार सुबह तक प्रदेश में 35 सड़कों पर आवाजाही ठप थी। इसके अलावा 58 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हुए हैं। चंबा जिले में बादल फटने के बाद जनजीवन प्रभावित है।

शिमला-कांगड़ा हाईवे पर गिरा पेड़, घंटों ठप रहा यातायात
वहीं, शिमला-कांगड़ा नेशनल हाईवे पर टुटू के समीप रात को पेड़ गिरने से यातायात घंटों ठप रहा। मंगलवार सुबह हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सुबह करीब नौ बजे मशीनरी मौके पर पहुंची और पेड़ को हटाने का काम शुरू किया। 

कहां कितनी बारिश
24 घंटों के दौरान चंबा में 29, बिजाही27, कोटखाई 22, सोलन 19, करसोग 16, शिमला और गोहर 12-12, मशोबरा 11, मनाली और ठयोग 10-10, नारकंडा, मंडी और पंडोह-9-9 और डलहौजी में 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 17.4, सुंदरनगर 22.7, भुंतर 21.3, कल्पा 14.8, धर्मशाला 22.2, ऊना 26.8, नाहन 24.5, केलांग 12.9, पालमपुर 21.5, सोलन 20.8, मनाली 17.6, कांगड़ा 25.2, मंडी 22.9, बिलासपुर 25.0, हमीरपुर 22.8, चंबा 22.9, डलहौजी 18.2, रिकांगपिओ 18.5, पांवटा साहिब 28.0 और कसौली में 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top