हिमाचल: मंडी पुलिस की दादागिरी, बस के कागजात दिखाने पर भी किया जब्त, स्टाफ ने बताया पुलिस ने कहा दस्तावेज जाली.......

News Updates Network
2 minute read
0
मंडी : मंडी पुलिस ने चेकिंग के दौरान चंडीगढ़ से मनाली जा रही निजी बस को थाने में कागज दिखाने पर भी जब्त कर लिया। 

जानकारी के अनुसार,बस को पिछले कल मंडी के समीप चेकिंग के लिए रोका गया था। बस स्टाफ ने थाने में पुलिस को गाड़ी के कागज आरसी, इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट दिखाया पर उसके बाद भी मंडी पुलिस ने बस को जब्त कर लिया।

आपको बता दें कि जिस समय बस को जब्त किया गया उस समय बस में चंडीगढ़ से मनाली के लिए जा रहे 23 यात्री सफर कर रहे थे और अभी तक यात्री बस के अंदर ही मंडी पुलिस थाने के बाहर है। हालांकि, बस स्टाफ ने पुलिस से कहा की अगर कागज में कोई कमी है तो आप चालान कीजिए पर बस को मत रोकिए। परंतु मंडी सदर पुलिस ने एक नहीं सुनी और बस को जब्त कर लिया।

परिचालक ने बताया कि बस के कागज हमने पुलिस को दिखाए उन्हें पुलिस जाली बता रही है, परंतु ऐसा कुछ नही है। सभी कागज़ सही है, पर पुलिस इन दस्तावेजों को सही नहीं मान रही।
इस मामले में परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा की इस मामले में शालिनी अग्निहोत्री से बात हुई तो एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया की बस ऑपरेटर के पास एक भी कागज नहीं है। हालांकि परिवहन मंत्री ने यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एचआरटीसी बस के प्रबंध के लिए कहां था। समाचार लिखे जाने तक बस का प्रबध नहीं हुआ था । 

इस घटनाक्रम में हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है जिसमें बस ऑपरेटर थाने में कागज दिखा रहा है परंतु मंडी पुलिस उन्हें जाली बता रही है।  बस को लगभग पिछले कल लगभग 11 बजे जब्त किया गया परंतु सवारियों को भेजने का कोई इंतजाम नहीं किया गया।

अब देखना यह होगा कि इस मामले में क्या कार्यवाही होती है ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top