कुछ दिन बाद कंपनी के कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल किया तो पता चला कि अकाउंट में कोई भुगतान ही नहीं हुआ है। ठगी का एहसास होने पर सैनिक ने घुमारवीं पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में राजकुमार निवासी गांव गतोल डाकघर दाबला तहसील घुमारवीं ने बताया कि वह भारतीय सेना में हवलदार हैं।
एक महीना छुट्टी पर घर आए हैं। साल 2020 में एक फाइनेंस कंपनी से 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन लिया था। अब उसे चुकाना चाहते थे, लेकिन कंपनी के किसी फाइनेंसर का फोन नंबर नहीं था। इसलिए गूगल पर कंपनी का नंबर खोजा। एक नंबर मिला। उस पर कॉल किया तो बात कर रहे व्यक्ति ने अपना नाम प्रियांश और खुद को कंपनी का एजेंट बताया।
उसे लोन रीपेमेंट करने के बारे में बताया तो उसने तीन बैंक अकाउंट नंबर दिए। इनमें अलग-अलग दिनों में विभिन्न ऑनलाइन के माध्यमों से 6,99,000 रुपये जमा करवाए। फाइनेंस कंपनी के कस्टमर केयर पर कॉल किया तो पता चला कि अकाउंट में कोई भी भुगतान नहीं हुआ है। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
उसे लोन रीपेमेंट करने के बारे में बताया तो उसने तीन बैंक अकाउंट नंबर दिए। इनमें अलग-अलग दिनों में विभिन्न ऑनलाइन के माध्यमों से 6,99,000 रुपये जमा करवाए। फाइनेंस कंपनी के कस्टमर केयर पर कॉल किया तो पता चला कि अकाउंट में कोई भी भुगतान नहीं हुआ है। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।