मुनीश कुमार ने बताया की युवक मंडल के सदस्यों और पधाधिकारियों द्वारा कई अहम विषयों तथा कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई जैसे कि युवक मंडल वन महोउत्सव पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला बैरी दडोला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैहना जट्टा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैहना जट्टा मे पौधा रोपण करेगा।
12 अगस्त को अंतराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम का आयोजन करेगा जिसमे भाषण प्रतियोगिता करवाई जायेगी और पहले दूसरे और तीसरे स्थान वाले प्रतिभागीयो को पुरस्कृत किया जायेगा तथा 15 अगस्त को 75 वा आज़ादी दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम का आयोजन भी करेगा तथा धूमधाम से मनाया जायेगा ।
इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार, कोषाध्यक्ष पलक,मुख्यासलाहकार सोनू डोगरा अनमोल, करण कुमार , हेमलता, सनेहा अर्चना, नवीन गुरुप्रीत,मनप्रीत,जसप्रीत,गुरप्रीत, साहिल, प्रिंस,नितिन,करण कौंडल, आदि सदस्य मौजूद रहे l