इस हादसे में प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक विक्की चौहान समेत आठ लोग घायल हुए हैं। एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही थाना ढली से पुलिस मौके के लिए रवाना हुई।
जानकारी के अनुसार ब्रेक फेल होने के बाद सेब से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर चलती व सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से टकरा गया। हादसे में लोक गायक विक्की चौहान और उनके परिवार को भी चोटें आई हैं। सभी आठ घायलों को आईजीएमसी शिमला में प्राथमिक उपचार दिया गया।