मंडी: पूर्व विधायक मस्त राम की मौत, होटल में फंदे से लटका मिला शव
By -
Monday, July 11, 2022
0
मंडी के पूर्व विधायक मस्त राम की मौत की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सुंदरनगर के एक निजी होटल के कमरे में उनका शव फंदे से लटका मिला है. मस्त राम मंडी के करसोग से विधायक रहे हैं. मस्त राम 73 साल के थे. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है.
