धर्मशाला बस अड्डे में इससे पहले चार नई बसें आई थी, जिनमें दो एसी व दो नॉन ऐसी थी। इन बसों की खासियत यह है कि इन बसों में चार्जिंग प्वाइंट, सीसीटीवी कैमरे व एसी की सुविधा भी है। लंबी यात्रा के दौरान यात्री अपने लैपटॉप या मोबाइल को भी चार्जिंग प्लग से चार्ज कर सकते हैं।
हिमाचल पथ परिवहन निगम की कई बसें अपना समय पूरा कर चुकी हैं। ऐसे में नई बसे आने से यात्रियों को सुविधा मिली है। बीएस-6 बसों ने दौड़ना शुरू कर दिया है। इनमें से कुछ लंबे रूटों पर दौड़ रही हैं। लेकिन धर्मशाला लाई जा रही दो बसों में से एक कचहरी पहुंचने से पहले हांफ गई।
बस के चालक ने बताया कि बस को नालागढ़ से लेकर आए हैं, यहां पहुंचने पर कोई दिक्कत आ रही है। इसलिए अब धर्मशाला एचआरटीसी कार्यशाला में संपर्क किया है और मैकेनिक बुलाया है। एक बार जांच करवानी पड़ेगी। क्लच प्लेट में दिक्कत आ रही है।