सूचना मिलते ही बीएसएल कालोनी पुलिस थाना की टीम ने मौके पर पहुंची तथा कारवाई अमल में लाई। घायलों को प्रारंभिक उपचार के लिए सीएचसी रोहांडा लाया गया है। जानकारी के अनुसार कार में सवार बिलासपुर जिला के घुमारवीं क्षेत्र गांव व डाकघर तल्याणा निवासी पुलिस विभाग में कार्यरत एएसआई अनिल कुमार (57), उनकी पत्नी दवंती (51) व बेटी राधिका (12) सवार थे।
हादसे में दवंती की मौके पर मौत हो गई है। घायल पिता और बेटी का रोहांडा अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत अभी सामान्य बताई गई है। सुंदरनगर के डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा मौके पर जांच शुरू कर दी गई है।