इस मौके पर आशीष ठाकुर ने कहा कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी के ऊपर अभद्र टिपणी की थी जिसका युवा कांग्रेस विरोध करती है,उन्होंने कहा कि वैसे भाजपा महिला सशक्तिकरण की बड़ी बड़ी ढींगे हांकती है पर वास्तव में स्थिति और हे सोचने योग्य विषय है कि केंद्रीय मंत्री ही अगर अभद्र टिपनियों पर उतारू हो जाएंगे फिर भाजपा के कार्यकर्ताओं से क्या उम्मीद की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि आज देश मे बेरोजगारी व महंगाई ज्वलन्त मुद्दे है सरकार को चाहिए था कि युवाओं को रोजगार देते और महंगाई पर काबू करते,भाजपा मात्र लोगो का ध्यान भटकाने के लिए आये दिन नए नए कारनामे करती है।
आशीष ठाकुर ने मांग की है कि स्मृति ईरानी सार्वजनिक तौर पर सोनिया गांधी से माफी मांगे अन्यथा युवा कांग्रेस का आंदोलन और उग्र होगा।इस मौके पर संदीप वर्मा,ईशान,सबीर,टिंकू,हन्नी,हैप्पी,सेतु,साहिन,रिशु व अन्य युवा उपस्थित रहे।