बिलासपुर: सात साल से 2 बीघा जमीन की तकसीम न होना दुर्भाग्यपूर्ण ,पब्लिक ट्रांसपोर्ट की हालत खराब : अनिल कश्यप

News Updates Network
0
बिलासपुर : जिला बिलासपुर युवा कांग्रेस के महा सचिव अनिल कश्यप ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा सात साल से केसरी देवी ओयल निवासी की दो बीघा जमीन की तकसीम नहीं हो पाई है, बहुत बार उपयुक्त महोदय से इस बारे में शिकायत भी की गई पर कोई ऐक्शन नहीं हुआ है। प्रशासन फेल साबित हुआ है।

इससे यह पता लगता है की जयराम सरकार का कितना ढीला सिस्टम है जो अभी तक इतने साल बीत जाने पर भी बिलासपुर प्रशासन हरकत में नहीं आया है यह अभी तक सभी लोगों ने देख ही लिया है जो ढिंढोरा डबल इंजन का पीटा जाता है,इस इंजन में ताकत कितनी है यह इन विषयों से पता लग जाता है।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट की हालत खराब 

वहीं, अनिल कश्यप ने कहा कि इस बरसात के मौसम में एचआरटीसी की लगभग 60 से 70 प्रतिशत ऐसी बसें है जिनके छतों से पानी टपकता है और आम जनता उन बसों में सफर करने के लिए मजबूर होती है, क्योंकि वही उनका सफर करने का एक मात्र साधन है, पर इस सरकार में उन बसों के छत तक रिपेयर नहीं हुए। जयराम सरकार के मंत्री विकास- विकास की रट्ट लगाकर रखते है, उस विकास की रिपोर्ट आप सभी के सामने है।

अनिल कश्यप ने कहा परिवहन मंत्री एक दिन बस में सफर करें, फिर पता लगेगा की आम जनता को किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top