हिमाचल: एचआरटीसी बस में निरीक्षण के दौरान परिचालक और निरीक्षक में हुई बहसबाजी, जानिए इंस्पेक्टर रवि दत्त ने क्या कहा

News Updates Network
0
हिमाचल: एचआरटीसी बस में निरीक्षण के दौरान परिचालक और निरीक्षक के बीच बहसबाजी का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बस परिचालक के द्वारा कहा जा रहा है की जबरदस्ती निरीक्षक के द्वारा रिपोर्ट बनाई जा रही है। वायरल वीडियो में बस में सफर कर रही सवारियां परिचालक के पक्ष में नजर आ रही है।

जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस सुजानपुर से ऊहल रूट पर जा रही थी। इस दौरान आंसला स्टेशन पर बस के निरीक्षण के लिए  निरीक्षक बस में चढ़े। उस दौरान निरीक्षक ने कुछ सवारियां बिना टिकट पाई।

वहीं रवि दत्त निरीक्षक ने कहा कि जैसे मैं बस में निरीक्षण के लिए बस में चढ़ा तो जो सवारियां बाहर उतरी उसमें 4 सवारियां बिना टिकट थी उसके बाद परिचालक जल्दी जल्दी टिकट बनाने की कोशिश करने लगा वैसे ही मैंने परिचालक से मशीन ले ली। 

उसके बाद स्टेटस रिपोर्ट निकालकर बस को चेक किया जिसमें तीन और सवारियां बिना टिकट पाई गई। रवि दत्त निरीक्षक ने कहा परिचालक ने मुझे धक्का दिया उसके बाद मशीन को मेरे हाथ से छीन लिया और बाहर चला गया। रवि दत्त ने कहा जैसे मैंने परिचालक को मशीन और वे- बिल देने के लिए कहा तो उसने साफ इंकार कर दिया।

रवि दत्त ने कहा उसके बाद मैंने CGM शिमला से संपर्क करके पूरा घटनाक्रम के बारे ने अवगत करवाया और कल ही CGM साहब को रिपोर्ट बनाकर भेज दी है ।

इंस्पेक्टर ने कहा मैं निजी वाहन में चेकिंग के लिए गया था जो हमें सरकारी गाड़ी मिली है वह खराब पड़ी थी। परिचालकों ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाए होते है जिसमें यह पूरी जानकारी शेयर करते रहते है की कौन निरीक्षकों की गाड़ी कहां है। यह सब जानकारी शेयर करते रहते हैं।

वहीं,यह मामला एचआरटीसी मुख्य महाप्रबंधक के पास पहुंच चुका है जांच के बाद इसमें मामले में कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top