तीसा (अनिल कुमार) :9 जून को किसान सभा इकाई तीसा ने मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय तीसा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। और एसडीएम तीसा की अनुपस्थिति में तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के साथ 1500 किसानों के हस्ताक्षर संलग्न किए गए।
ब्लॉक कमेटी संयोजक पवन ने कहा कि प्रदर्शन से एक महीने पहले पूरे तीसा ब्लॉक में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। उसके बाद 9 जून को किसान एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया है। आज के समय में तीसा ब्लॉक के किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। लंबे समय से सब्जी मंडी जोकि आना में बनी हुई है। उसको निजी खरीददारों को मुनाफा देने के लिए जान बूझ कर खोला नहीं जा रहा है। इसलिए किसान सभा ने मांग की है कि इसको किसानों के लिए जल्द खोला जाए।
कृषि व बागवानी विभाग में अधिकारियों के पद खाली पड़े हुए हैं। उनको भरने के लिए कोई भी कोशिश नहीं की जा रही है। जिसका नुकसान किसानों को ही हो रहा है। कृषि व बागवानी विभाग में कोई विशेषज्ञ नहीं है।
तीसा अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की मशीन लंबे समय से धूल फांक रही है। बार बार किसान सभा द्वारा उसके लिए रेडिलॉजिस्ट की नियुक्ति के लिए मांग उठाई थी लेकिन सरकार इसकी सुध नहीं ले रही है।
किसानों द्वारा मार्केट के लिए ले जाने वाले उत्पाद पर मार्केट कमेटी टुनुहट्टी के नाम पर किसानों से लूट की जा रही है। उसको बंद किया जाए।किसान सभा आने वाले समय में इन मांगों को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी में है।जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।