मंडी : कांगड़ा पुलिस पेपर खरीदने वालों को पकड़ती रही, मंडी पुलिस सरगना को ही ले आई, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

News Updates Network
0

कांगड़ा पुलिस बच्चे पकड़ती रही, मंडी पुलिस सरगना ले आई

एसपी शालिनी अग्निहोत्री की योजना रही कारगर
लोकेनेंद्र नेगी का अनुभव आया काम अपनी बेहतर कार्यशैली के लिए जाने जाने वाली एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री की योजना और डीएसपी लोकेंद्र नेगी जैसे अधिकारी की टीम ने पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले के पूरे गिराह को ही पकड़ लिया। मंडी पुलिस ने कांगड़ा पुलिस को पीछे छोड़ दिया। कांगड़ा पुलिस बच्चों और उनके अभिभावकों को ही तलाशती रही। मंडी पुलिस  पूरा गिरोह उठाकर ले आई।


मामले में कांगड़ा में पहले एफआइआर दर्ज हुई। वहां पर आरंभ में अभ्यर्थियों और उनके स्वजन पर पुलिस ने शिकंजा कसा लेकिन दूसरी ओर मंडी के टापर मामा-भांजा के सामने आने के बाद पुलिस ने छोटी मछलियों के बजाय सप्लायर निशाने पर रखे। इनकी पूछताछ से शिमला सचिवालय के कर्मचारी का पता चला तो वहां से जुड़ते हुए तार मनोज ठाकुर तक पहुंचे। इसके बाद परत दर परत मामला खुलता गया।

मंडी पुलिस ने आरंभ में 100 अभ्यर्थियों की सूची के बाद 50 से पूछताछ की थी, लेकिन इनमें से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई। इसका नतीजा यह हुआ की मंडी में जिन लोगों ने पेपर लीक किया था वह बेफि्रक रहे। इसी बीच पुलिस के हाथ मनाेज ठाकुर लगा। मनोज ठाकुर के पकड़े जाने के बाद उसने अपने अन्य साथियों के नाम उगल दिए। अरविंद ने पेपर लीक मामले में मनोज से संपर्क किया था। 

एसपी मडी शालिनी अग्निहोत्री की चुपचाप काम करने की इसी प्लानिंग का नतीजा रहा कि उनकी टीम के प्रमुख डीएसपी लोकेंद्र नेगी, एसएचओ कमलेश आदि ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया। इससे पहले भी एसपी मंडी ने जहरीली शराब कांड मामले में एक हफ्ते में ही पूरे मामले का पटाक्षेप एसआइटी के साथ किया था।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top