हिमाचल प्रदेश: विदेश भेजने के नाम पर दो युवाओं से ठगे 2.60 लाख, जानिए पूरा मामला

News Updates Network
0
विदेश भेजने के नाम पर दो युवाओं से ठगी करने वाले एक आरोपी को लंबागांव पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपी की पहचान सुमीर कुमार पुत्र सुरेश चंद गांव हेव डाकघर और तहसील थुरल के रूप मे हुई है। 

लंबागांव पुलिस के अनुसार आरोपी ने जयसिंहपुर के दो युवकों वनीत कुमार पुत्र बनवारी लाल गांव कमांद डाकघर कर्णघट और दीप राज पुत्र रखो राम गांव और डाकघर कर्णघट से विदेश भेजने के नाम पर 17 मार्च, 2020 को 2.60 लाख की ठगी की थी। 

आरोपी ने युवाओं से यह रकम राजिंदर कौर निवासी राजपुरा ( पंजाब) के खाते में डलवाए थे और बाद में खुद भी गायब हो गया। जब युवाओं ने आरोपी से संपर्क साधने की कोशिश और आरोपी का दो साल बीत जाने पर भी कोई पता नहीं चला तो युवाओं ने मार्च, 2022 को लंबागांव पुलिस थाने में ठगी की शिकायत दर्ज करवाई। 

गौरतलब है कि आरोपी का परिवार अपने घर न रह कर टंबर में एक पब्लिक स्कूल के पास बने कमरे में रहता है। शनिवार को आरोपी जैसे ही टंबर में पब्लिक स्कूल के पास बने कमरे में आया तो गुप्त सूचना के आधार पर ताक लगाए बैठी लंबागांव पुलिस ने उसे दबोच लिया और पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया।

आरोपी को रविवार को पालमपुर एसीजेएम के न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। लंबागांव पुलिस थाना के एसएचओ राम सिंह ने बताया कि इस ठगी के मामले में और जो भी आरोपी हैं, वे भी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। मामले की पुष्टि डीएसपी बैजनाथ बीडी भाटिया ने की है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top