हिमाचल : हद में रहे अधिकारी, प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की ही बनेगी : मुकेश अग्निहोत्री

News Updates Network
0
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अधिकारियों को लिमिट में रहने की सलाह दी है। सोलन में उन्होंने कहा कि अधिकारी उतना ही करें, जितना की पच जाए। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी ऐसे रंग में हैं कि उन्हें लगता है कि सुबह नहीं होगी, मगर तीन माह की बात है। उसके बाद सरकार कांग्रेस की ही आएगी। उपायुक्त शिमला ने मंत्री के दबाव में आकर वार्डों का गलत परिसीमन कर दिया। उन्हें पद पर रहने का अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जहां भी जा रहे हैं, कह रहे हैं कि रिवाज बदलने वाला है। मगर हिंदुस्तान में कहीं भी सत्ता वापसी हुई हो, प्रदेश में भाजपा वापस नहीं होगी। मुख्यमंत्री सुबह उठकर करोड़ों की सिर्फ कोरी घोषणाएं कर रहे हैं। मगर तीन माह में तो शौचालय तक नहीं बनता। यह सभी घोषणाएं बिना बजट की हैं। उन्होंने कहा कि सोलन में कांग्रेस के विधायक हैं। इसलिए यहां की जनता से भेदभाव किया जा रहा है। ।

दिल्ली से बुलाए जा रहे नेता

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जयराम सरकार दिल्ली से नेताओं को बुला रही है। यदि वह चार साल काम करते तो दिल्ली से किसी को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री शिमला आए थे तो उनसे हिमाचल के हितों की बात करनी चाहिए थी। हाटी समुदाय, सेब उत्पादकों और पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रधानमंत्री से रिज से घोषणाएं करवानी चाहिए थी।

मगर जयराम ने प्रधानमंत्री के समक्ष हिमाचल की हित की बात रखने की हिम्मत नहीं रखते। अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामला को जयराम सरकार दबाने में जुटी हुई है। सबूत मिटाने के लिए टाइम बर्बाद किया जा रहा है । इस मामले में सचिवालय और पुलिस हेडक्वार्टर के लोग शामिल हैं।

पुरानी पेंशन लागू करेंगे 
अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र की सबसे पहले पुरानी पेंशन बहाली की होगी। राजस्थान में उन्होंने यह मुद्दा बैठक के दौरान हाई कमेटी के सामने भी रखा है कि जहां भी कांग्रेस की सरकार है, वह पुरानी पेंशन बहाली करवाए।

हर मोर्चे पर विफल रही जयराम सरकार : प्रतिभा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार का पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा होने को है। इस कार्यकाल में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम पर है। सरकार पूरी तरह से विफल रही है। खाद्य सामग्री, रसोई गैस सिलिंडर, पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। प्रतिभा सिंह ने यह बात सांगला में कही। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।

सांसद प्रतिभा सिह के सांगला पहुंचने पर उनका कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा विकास के नाम पर वोट मांगा है। हाल ही में देश के प्रधानमंत्री शिमला आए थे, लेकिन उन्होंने न बेरोजगारी की बात की और न ही सस्ते राशन की। प्रदेश की जनता ने शांता कुमार, धूमल और अब जयराम ठाकुर की सरकार को देख लिया है। मुख्यमंत्री कहते हैं कि हमने प्रदेश को तीन मेडिकल कॉलेज दिए हैं, जो सरासर गलत है। ये सभी कांग्रेस सरकार की देन है।

रोहतांग टनल निर्माण के लिए एक-एक पैसा डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार ने दिया है, लेकिन आज भाजपा ने इस टनल का नाम बदलकर अटल टनल रख दिया है। जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में कलामंच के सामने मैदान को उखाड़कर पार्किंग बनाई जा रही है, जो भाजपा सरकार अपने ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए कर रही है। उन्होंने जिले के लोगों से आगामी विस चुनाव में विधायक जगत सिंह नेगी को फिर से जीताकर विधान सभा भेजने का आह्वान किया। विधायक जगत सिंह नेगी ने प्रधानमंत्री मोदी पर देश के सभी हवाई अड्डे, रेलवे को बेचने के आरोप लगाए।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top