Car accident in Una : दो कारों की भीषण टक्कर, दादी-पोती की मौत, दो की हालत गंभीर

News Updates Network
0
ऊना जिले के त्यूड़ी गांव में रविवार सुबह करीब 11 बजे दो कारों की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दादी और पोती की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए। दो लोगों की हालत गंभीर है। यह हादसा त्यूड़ी में उस समय हुआ जब एक आल्टो और इटियोस कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में आल्टो सवार महिला और उसकी पोती की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान झलेड़ा निवासी 60 वर्षीय ऊषा देवी पत्नी यशपाल शर्मा और उनकी 10 साल की पोती अराध्या शर्मा के रूप में हुई है।

इसके अलावा आल्टो कार चला रहे यशपाल शर्मा, बहू आरती देवी (35) को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर कर दिया गया। हादसे में आल्टो चालक यशपाल शर्मा को भी गंभीर चोटें आई हैं। वहीं हादसे में इटियोस कार सवार पंजाब के हाजीपुर निवासी मनीषा और उसकी 13 वर्षीय बेटी जाह्नवी, बलराम कुमार, जीत सिंह और मनोज कुमार निवासी नंगल डैम घायल हुए हैं। उनका इलाज क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि झलेड़ा निवासी यशपाल शर्मा अपनी पत्नी, बहू और पोती के साथ रविवार को गुग्गा मंदिर चकसराय में माथा टेककर कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जा घुसी और सामने से आ रही इटियोस कार से भीषण टक्कर हो गई। इटियोस सवार किसी काम से अंब जा रहे थे। 

एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि हादसे में दो की मौत हुई है और दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top