इसके अलावा आल्टो कार चला रहे यशपाल शर्मा, बहू आरती देवी (35) को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर कर दिया गया। हादसे में आल्टो चालक यशपाल शर्मा को भी गंभीर चोटें आई हैं। वहीं हादसे में इटियोस कार सवार पंजाब के हाजीपुर निवासी मनीषा और उसकी 13 वर्षीय बेटी जाह्नवी, बलराम कुमार, जीत सिंह और मनोज कुमार निवासी नंगल डैम घायल हुए हैं। उनका इलाज क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि झलेड़ा निवासी यशपाल शर्मा अपनी पत्नी, बहू और पोती के साथ रविवार को गुग्गा मंदिर चकसराय में माथा टेककर कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जा घुसी और सामने से आ रही इटियोस कार से भीषण टक्कर हो गई। इटियोस सवार किसी काम से अंब जा रहे थे।
एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि हादसे में दो की मौत हुई है और दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।