विधायक व पूर्व मंत्री श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र राम लाल ठाकुर ने पिछले कल ग्राम पंचायत दयोथ के कोठी गांव के अनुसूचित जाति बस्ती के लिए बनाई गई सड़क का उद्घाटन किया। विधायक निधि से दिए गए 3 लाख रुपयों से बनाई गई यह सड़क जनता को समर्पित कर दी गई है।
राम लाल ठाकुर ने इस मौक़े पर स्थानीय लोंगो को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों से आज आमजन दुखी है। बड़ी बड़ी कम्पनियों की बदमाशी चल रही है और देश को करों और महंगाई की तरफ धकेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों को आमजन के सामने लाने के लिए 15 जून को बिलासपुर में कांग्रेस पार्टी की आमसभा का भी आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर जिला मुख्यालय पर जिले के हर कोने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बुलाया जाएगा। प्रदेश का हर व्यक्ति सरकार के कुशासन से ग्रस्त है। प्रदेश मंहगाई और बेरोजगारी मुख्य समस्याएं बनती जा रही हैं लेकिन सरकार के पास न तो को नीति है और नही महंगाई और बेरोजगारी से लड़ने की सरकार की कोई नियत है। इसके अलावा राम लाल ठाकुर ने कहा कि श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र की 90 प्रतिशत आबादी आज कल पीने के पानी की समस्या से जूझ रही है और प्रदेश सरकार का जल जीवन महकमा खाली पानी की पाइपें बिछा कर वाहवाही लूटने में लगा है, जबकि पानी के नए स्रोतों को खोजने और पुराने पानी के स्रोतों को एक्सप्लोर करने में फिस्सडी साबित हुआ है।
इस मौके पर श्याम लाल गङ्गड, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर, विजय कुमार, कुलवीर भडोल, देश राज, श्याम लाल चौधरी, रजनी ठाकुर, राम पाल, जीत राम, काला राम, कांता देवी,दुर्गा सिंह, प्रदीप शर्मा, संदीप चौधरी अंजू, अनीता देवी, शेर सिंह, श्यामलाल व अन्य लोग मौजूद थे।