पुलिस थाना घुमारवीं से थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजनीश ठाकुर की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं। अशोक कुमार (45) पुत्र जगरनाथ उम्र साल निवासी कसारु के रूप में हुई है।
ये भारतीय सेना से लगभग 5 साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे। डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस दौरा शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस द्वारा मौत के कारणों की जांच की जा रही हैं।