लॉरेंस पंजाब के फजिल्का का रहने वाला है जो कि राजस्थान की सीमा से लगता इलाका है। लॉरेंस का नेटवर्क पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में फैला हुआ है और वो यहां के युवाओं को बरगलाता भी है। गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का आतंक पंजाब, हरियाणा और राजस्थान तक है और अपने नेटवर्क के सहारे ये बड़े व्यापारियों से रंगदारी वसूलने का काम करता है।
लॉरेंस जेल में रहते हुए भी बड़ी आसानी से अपने गुर्गों के साथ संपर्क में रहकर लोगों को धमका उनसे रुपए ऐंठ लेता है।जोधपुर के बहुचर्चित वासुदेव इसरानी हत्याकांड में लॉरेंस मुख्य आरोपी है। लॉरेंस छात्रों के संगठन 'सोपू' का नेता है जिसने कई छात्रों को गुंडागर्दी चौथ वसूली और कई काले धंधों में धकेला है।
लॉरेंस ने जोधपुर में कोर्ट पेशी के दौरान मीडियाकर्मियों से कहा था कि वो जब चाहेगा जेल से फरार हो जाएगा। लॉरेंस ने ये भी कहा था कि वो बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मार देगा। गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को बरगलाकर खुद को किसी रॉबिनहुड से कम दिखाने की कोशिश नहीं करता।
इससे पूर्व में लॉरेंस ने अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में रहते हुए आनंदपाल के गुर्गों की मदद कर चुका है ताकि वो उसके गुर्गों के दिल में अपने लिए जगह बना सके और फिर पूरी गैंग का सरगना बन जाए। लॉरेंस ने सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी। इस बारे में कहा जा रहा है कि उसने ये धमकी सलमान विरोधी लोगों का दिल जीतने के लिए दी थी।