गैंगस्टर गोल्डी बराड़, लकी पटियाल लॉरेंस बिश्नोई ने ली मूसेवाला की हत्या की जिम्मेवारी। उन्होंने यह जानकारी अपनी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। सूत्रों के मुताबिक घटना के दौरान एके-47 से हमलावरों ने फायरिंग की।
बता दें पंजाब के जाने माने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की फायरिंग में हत्या कर दी गई है। जानकारी मुताबिक सिद्दू मूसेवाला पर मानसा गांव में कुछ बदमाशों ने क़रीब 30 से 40 गोलिया दागी गई. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । सिद्दू मूसेवाला की मौत के बाद पंजाबी संगीत जगत में डर का माहौल पैदा हो गया है।बताया जाता है कि मूसे गांव से पांच किलोमीटर दूर जवाहर के लिंक रोड पर यह घटना हुई जहां मूसेवाला को गोली लगी।
मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब सरकार पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि, एक दिन पहले ही भगवंत मान सरकार ने मूसेवाला समेत 424 लोगों की पुलिस सुरक्षा वापस ले ली थी।
यह घटना पंजाब पुलिस द्वारा सिद्धू मूसेवाला सहित 424 लोगों की सुरक्षा वापस लेने के ठीक एक दिन बाद हुई है।