Deal Update: Twitter डील अभी होल्ड पर, एलन मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी

News Updates Network
0
Musk-Twitter Deal: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने पिछले महीने ट्विटर के साथ 4400 करोड़ डॉलर में खरीदने का ऐलान किया था. हालांकि यह सौदा अभी आगे नहीं बढ़ा है और अब आज (13 मई) इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने के इस सौदे के अस्थायी तौर पर होल्ड पर होने की बात कही है. उन्होंने ये बातें ट्वीट के जरिए बताया है. इस सौदे के होल्ड पर होने की वजह स्पैम/फर्जी अकाउंट है.

5 फीसदी से कम हैं फर्जी खाते

ट्विटर ने सोमवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी कि इसके मोनेटाइज लायक डेली एक्टिव यूजर्स के 5 फीसदी से भी कम खाते ही स्पैम या फर्जी हैं. ये आंकड़ें पहली तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2022 के हैं. इस अवधि में ट्विटर के 22.9 करोड़ यूजर्स ने विज्ञापन सर्व किया. ट्विटर का यह खुलासा टेस्ला के सीईओ मस्क के उस ट्वीट के बाद हुआ है जिसमें मस्क ने इस प्लेटफॉर्म से फर्जी खातों को हटाने का काम प्रॉयोरिटी में बताया. ट्विटर ने फाइलिंग में कहा कि मस्क के साथ डील होने से पहले उसे कई रिस्क का सामना करना पड़ा जैसे कि क्या ट्विटर पर विज्ञापन आते रहेंगे और भविष्य की योजना और रणनीति को लेकर संभावित अनिश्चितता.

.

मस्क ने 2100 करोड़ डॉलर की दी है पर्सनल गारंटी

पिछले महीने मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर की डील की जिसमें 2100 करोड़ डॉलर की पर्सनल गारंटी है. मस्क को 54.20 डॉलर प्रति शेयर के मूल्‍य से कंपनी को अधिग्रहण करने की मंजूरी मिली है. उनके पास पहले से ही ट्विटर में 9 फीसदी की हिस्सेदारी मौजूद है. लेटेस्ट डील के बाद उनके पास कंपनी की 100 फीसदी हिस्सेदारी होगी और ट्विटर उनकी प्राइवेट कंपनी बन जाएगी.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top