5 फीसदी से कम हैं फर्जी खाते
ट्विटर ने सोमवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी कि इसके मोनेटाइज लायक डेली एक्टिव यूजर्स के 5 फीसदी से भी कम खाते ही स्पैम या फर्जी हैं. ये आंकड़ें पहली तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2022 के हैं. इस अवधि में ट्विटर के 22.9 करोड़ यूजर्स ने विज्ञापन सर्व किया. ट्विटर का यह खुलासा टेस्ला के सीईओ मस्क के उस ट्वीट के बाद हुआ है जिसमें मस्क ने इस प्लेटफॉर्म से फर्जी खातों को हटाने का काम प्रॉयोरिटी में बताया. ट्विटर ने फाइलिंग में कहा कि मस्क के साथ डील होने से पहले उसे कई रिस्क का सामना करना पड़ा जैसे कि क्या ट्विटर पर विज्ञापन आते रहेंगे और भविष्य की योजना और रणनीति को लेकर संभावित अनिश्चितता.
.
मस्क ने 2100 करोड़ डॉलर की दी है पर्सनल गारंटी
पिछले महीने मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर की डील की जिसमें 2100 करोड़ डॉलर की पर्सनल गारंटी है. मस्क को 54.20 डॉलर प्रति शेयर के मूल्य से कंपनी को अधिग्रहण करने की मंजूरी मिली है. उनके पास पहले से ही ट्विटर में 9 फीसदी की हिस्सेदारी मौजूद है. लेटेस्ट डील के बाद उनके पास कंपनी की 100 फीसदी हिस्सेदारी होगी और ट्विटर उनकी प्राइवेट कंपनी बन जाएगी.