बिलासपुर : हरियाणा रोडवेज स्टाफ के लगातार पहले भी बहुत से बदतमीजी के मामले सामने आते रहते है,वहीं आज कुल्लू से अंबाला कैंट जा रही हरियाणा रोडवेज की बस के परिचालक ने बिलासपुर बस अड्डे के अधिकारियों से समय को लेकर बदतमीजी करना शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार, टिकट काउंटर पर कार्यरत महिला परिचालक के साथ पहले हरियाणा रोडवेज के परिचालक ने बहसबाजी की और उसके बाद अड्डा इंचार्ज से समय को लेकर बदतमीजी करने लगा। देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई, यात्रियों का कहना है की हरियाणा रोडवेज का स्टाफ अक्सर सवारियों से बदतमीजी करते है।
वहीं HRTC अड्डा इंचार्ज बिलासपुर ने बताया की हरियाणा रोडवेज कुल्लू से अंबाला कैंट बस का समय बिलासपुर से 10:10 AM का है और टिहरा से नाहन वाया बद्दी जाने वाली बस का समय 10:25 AM का है। हरियाणा रोडवेज बस और एचआरटीसी का इस रूट पर कोई संबंध नहीं है ।
आपको बता दें की यात्रियों के अनुरोध करने पर मामला शांत हुआ, जिसके बाद बस को जाने दिया गया।