हिमाचल: 900 रुपये में कर सकेंगे बारालाचा की सैर, HPTDC ने शुरू की डीलक्स बस सेवा

News Updates Network
0
Himachal: You can visit Baralacha for Rs 900, HPTDC started deluxe bus service
HPTDC

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में सैर सपाटे के लिए आ रहे सैलानियों के लिए अच्छी खबर है। मनाली-लेह मार्ग पर स्थित बारालाचा की बर्फीली वादियों की सैर पर्यटक महज 900 रुपये में कर सकेंगे। हिमाचल पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने मनाली से दो डीलक्स बसें शुरू की हैं। 

पहली बस मनाली से केलांग होते हुए बारालाचा तक जा रही है। यह बस पर्यटकों को सूरजताल और दीपकताल की भी सैर करवा रही है। दूसरी बस मनाली से त्रिलोकनाथ के लिए शुरू की गई है। यह बस पर्यटकों को सोलंगनाला, अटल टनल और सिस्सू की सैर करवाने के बाद त्रिलोकनाथ से वापस मनाली पहुंच रही है।

टू वाई टू सीट वाली इन बसों का किराया प्रति सीट महज 900 रुपये निर्धारित किया गया है। बारालाचा और त्रिलोकनाथ दोनों ही रूटों पर किराया 900-900 रुपये है।इन बसों के लिए अच्छी बुकिंग चल रही है। हिमाचल पर्यटन विकास निगम के डीजीएम बीएस ओक्टा ने इसकी पुष्टि की है। 

उन्होंने बताया कि एचपीटीडीसी रोहतांग के लिए भी जल्द बस सेवा शुरू करेगा। उल्लेखनीय है कि मई के दूसरे सप्ताह से मनाली आने वाले सैलानियों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ही एचपीटीडीसी ने बस सेवा शुरू की है।

एचआरटीसी 600 रुपये में करा रहा रोहतांग की सैर

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने भी पर्यटकों के लिए बस सेवा शुरू की है। पर्यटक एचआरटीसी की बस में रोहतांग की सैर कर रहे हैं। इस बस में रोहतांग, कोकसर से अटल टनल होते हुए पर्यटकों को सोलंगनाला की सैर करवाई जा रही है। इसका किराया महज 600 रुपये प्रति सीट निर्धारित किया गया है। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top