दिल्ली से हमीरपुर आ रही निगम की बस मुरथल के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है, हालांकि बस चालक जरूर टक्कर के बाद बेहोश हो गया था, जिसे उपचार के लिए नजदीक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जो कि अब पूरी तरह से स्वस्थ है। बस के यात्रियों को निगम की दूसरी बसों के जरिए स्टेशनों तक पहुंचाया गया है।
हमीरपुर डिपो की बस दिल्ली से गुरुवार रात 9:40 बजे हमीरपुर के लिए रवाना हुई। बस जैसे ही सात किलोमीटर दूर मुरथल के नजदीक यात्री के लिए रूकी, तो पीछे से आ रहे ट्रक ने बस को साइड से टक्कर मार दी। ऐसे में बस में बैठे यात्री भी एक पल के लिए घबरा गए कि आखिर हुआ क्या। हालांकि टक्कर से यात्री बाल-बाल घायल होने से बच गए हैं। जबकि बस को काफी नुकसान पहुंचा है। यही नहीं टक्कर के बाद बस का ड्राइवर भी घबराकर बेहोश हो गया। कंडक्टर व यात्रियों ने ड्राइवर को बेहोशी की हालत में नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जबकि बस के यात्रियों को निगम की दूसरी बसों के जरिए गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया गया। यात्रियों के घरवालों को जैसे ही बस की दुर्घटना की सूचना मिली, तो वह देर रात तक अपनों का कुशलक्षेम पूछते रहे। हमीरपुर डिपो के उपमंडलीय प्रबंधक को जब इसकी सूचना मिली, तो उन्होंने तुरंत दिल्ली में तैनात टीएम को घटना का जायजा लेने के निर्देश दिए। उसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच में जुट गई है।
हालांकि मामला दर्ज नहीं हो पाया है। दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। वहीं निगम के उपमंडलीय प्रबंधक विवेक लखनपाल का कहना है कि हमीरपुर डिपो की बस दिल्ली के नजदीक मुरथल में दुर्घनाग्रस्त हो गई थी। जिसके चलते बस का ड्राइवर बेहोश हो गया था। हालांकि बस के यात्री सभी सुरक्षित हैं। यात्रियों को निगम की दूसरी बस के जरिए गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया गया।