बीबीएन के तहत महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय कालूझिंडा के एक छात्र ने फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया है। छात्र ने यह खौफनाक कदम हॉस्टल के कमरे में उठाया है। कंप्यूटर साइंस के तृतीय वर्ष के छात्र 21 वर्षीय जयदीप गांव व डाकघर सीसवाल, तहसील अदमपुर, जिला हिसार (हरियाणा) ने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगा लिया। जब युवक का रूममेट मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि कमरा अंदर से बंद है।
लिहाजा किसी अनहोनी के अंदेशे को देखते हुए उसने इसकी सूचना हॉस्पिटल वार्डन और विश्वविद्यालय के अधिकारियों को दी। जिसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ा और कमरे के अंदर गए। इस दौरान उन्होंने यहां जो मंजर देखा उनके पैरों तले से जमीन खिसक है।
जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और मौके पर मौजूद स्टाफ और दोस्तों के बयान दर्ज किए गए।
बयान में यह खुलासा हुआ कि उक्त युवक ने शेयर मार्केट में करीब 15 लाख रुपए लगाए थे जिसके चलते वह अक्सर परेशान रहता था और उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। वही बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लिया और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जाँच जारी है।