हिमाचल : शिमला में जाम की समस्या से मिलेगी निजात, विधानसभा से विक्ट्री टनल तक बनेगा फ्लाईओवर

News Updates Network
0
राजधानी शिमला में जाम की समस्या लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गई है। हर रोज विधानसभा से 103 टनल और क्रोसिंग के पास घण्टों तक लंबा जाम लग जाता है जिससे लोगों को ऑफिस और बच्चों को स्कूल पहुंचने में देरी हो जाती है।

इसी समस्या को लेकर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत शिमला मुख्य शहर में यातायात के सुचारू संचालन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा तैयार की गई योजना से अवगत करवाया है।

शहरी विकाश मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने विधानसभा से विक्ट्री टनल तक फ्लाई ओवर के बारे में भी चर्चा की। रेलवे की जमीन इसमें आती है। रेलवे के अधिकारियों ने इसमे जॉइंट इंस्पेक्शन की है। उम्मीद है कि रेलवे की अनुमति के बाद इसे स्वीकृति मिल जाएगी। इससे शहर में जाम की समस्या कम होगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top