आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कचौली में भारतरत्न बाबा भीम राव अंबेडकर को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की और लोगो को उनके पदचिन्हों पर चलने की सीख दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब आधुनिक भारत के रचनाकार और भारतीय संविधान के शिल्पकार थे। उन्होने देश को समभाव और आपसी भाई चारे की भावना सिखाई।
इस मौके पर राम लाल ठाकुर से स्थानीय लोंगो की जनसमस्याओं को भी सुना और लोगो को उनका निपटारा करवाने के लिए भी आश्वासन बंधवाया। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में महंगाई अपनी चरम सीमा पर है जिसके कारण आम आदमी का जीना दुश्वार हो चुका है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि आज पिछले 21 दिन हो चुके है लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं।
रसोई गैस पर 50 रुपये प्रति गैस के सिलेंडर का बोझ देश और प्रदेश की जनता पर डाला गया, अभी पिछले चंद दिन पहले ही कमर्शियल एल. पी. जी. गैस के दाम 250 रुपये प्रति सिलेंडर दाम दिए गए हैं जिसके कारण रसोई कमर्शियल गैस की कीमत 250 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है, जिसका प्रभाव ढाबा व रेस्टोरेंट के खानों की कीमतों पर पड़ना निश्चित है।
जिसके कारण देश और प्रदेश की जनता में इन बढ़ती हुई कीमतों के कारण घोर परेशानी से गुजर रही है। आम आदमी की जेब खाली हो गई है, परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया। देश और प्रदेश की सरकारें महंगाई के मसले पर गूंगी-बहरी हो चुकी हैं। बसों एवं अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट के दामों में भी बढ़ोतरी हो रही है।
इसका आम जन, किसानों, गृहणियों, एवं छात्रों पर भी प्रभाव पड रहा है। उन्होने कहा कि जनता के हालात को ध्यान में रखते हुए बढ़ती महंगाई पर रोकथाम लगाई जाए।