शिमला से सवार होकर आए यात्री भोटा बस अड्डे पर अन्य बसों में सवार होकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। हद तो तब हो गई जब एचआरटीसी हमीरपुर बस अड्डे पर दिनभर हमीरपुर से शिमला झाकड़ी के लिए रवाना होने वाली बस की बुकिंग होती रही।
दरअसल शिमला झाकड़ी से रवाना होने वाली बस हमीरपुर में दोपहर दो बजे के करीब पहुंचती है और शाम को सवा पांच बजे दोबारा हमीरपुर से शिमला के लिए रवाना होती है। शाम को शिमला के लिए रवाना होने वाली इस बस के खराब होने की सूचना न मिलने के कारण यात्री बुकिंग करवाते रहे।
शाम को जब सवा पांच बजे हमीरपुर बस अड्डे पर बस नजर नहीं आई तो यात्री पूछताछ काउंटर पर पहुंच गए। यात्रियों ने बताया कि उन्हें बस काउंटर पर बैठे कर्मचारियों ने भोटा भेज दिया, लेकिन जब भोटा पहुंचे तो बस सड़क के किनारे खराब स्थिति में खड़ी थी।
उन्हें दोबारा हमीरपुर लौटना पड़ा। यात्रियों का कहना है कि उन्हें समय पर सूचना देनी चाहिए थी, ताकि बुकिंग नहीं करवाते या निगम को किसी अन्य बस की व्यवस्था करके देनी चाहिए थी। उधर, एचआरटीसी हमीरपुर के कार्यकारी अड्डा प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि हमें बस खराब होने की सूचना नहीं मिली। इसके चलते शाम को रवाना होने वाली इस बस की अड्डा पर बुकिंग हुई है।