निगम के अधिकारी बताते हैं कि एचआरटीसी प्रबंध निदेशक मंडल की बैठक में यह मामला लाएगा और इसमें मुख्यमंत्री की घोषणा पर मुहर लगाकर घोषणा पर अमल हो पाएगा। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि निगम के निदेशक मंडल की बैठक कब होगी।
निगम की बसों में महिलाओं को पचास फीसदी छूट प्रदेश के भीतर ही मिलेगी। लंबे रूट की बस जैसे ही दूसरे राज्य के बॉर्डर में प्रवेश करेगी तो इसके बाद निगम की बस में महिलाओं से शेष किराया पूरा वसूला जाएगा।
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि महिलाओं को किराये में पचास फीसदी छूट देने का मामला निदेशक मंडल की बैठक में ले जाया जाएगा। निदेशक मंडल से मामले में मुहर लगने के बाद महिलाओं को बस किराए में पचास फीसदी छूट दी जाएगी। फिलहाल बीओडी की बैठक की तारीख तय नहीं है।