जानकारी के अनुसार वन विभाग के रेंज अधिकारी संजीव ठाकुर के नेतृत्व में टीम ने पंजाब-हिमाचल सीमा पर गांव पंडोगा में नाका लगाया हुआ था। रात लगभग 12 बजे ऊना की ओर से होशियारपुर को जाते हुए ट्रक को रुकने का इशारा किया तो वह नाके पर नहीं रुका और होशियारपुर की ओर बढ़ गया। विभागीय टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसका पीछा करके उसे काबू किया।
ट्रक में भारी मात्रा में विभिन्न किस्म की लकड़ी भरकर तिरपाल से ढकी हुई थी। आरओ ऊना संजीव ठाकुर ने इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी, जिसके बाद दिशा-निर्देशानुसार उन्होंने ट्रक को कब्जे में लिया और आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
इस बारे आरओ संजीव ठाकुर ने बताया कि उनकी टीम ने जिला हमीरपुर के बड़सर से ट्रक में विभिन्न किस्म की लकड़ी बिना परमिट के पंजाब की ओर जाते समय पकड़ी है। ट्रक चालक लकड़ी से संबंधित परमिट एवं दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहा। इस पर ट्रक को कब्जे में लेकर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि लकड़ी के ऐसे अवैध कारोबारियों पर विभाग लगातार नकेल कसे हुए है