ऑनलाइन गेम्स में इतनी मोटी रकम हारने के बाद उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान रहता था। सदर थाना धर्मशाला प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी, साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी होने से बचें तथा ऐसे किसी भी लिंक या लुभावने ऑफर में न आएं, जहां से ठगी का जरा सा भी अंदेशा हो।
हिमाचल : ऑनलाइन गेम में लाखों रुपए हार गया शख्स, परेशान होकर उठाया खौफनाक कदम
Monday, April 04, 2022
0
धर्मशाला : ऑनलाइन गेम में लाखों रुपए हारने के बाद मानसिक दबाव में आने पर एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सदर थाना धर्मशाला में इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार श्यामनगर में एक व्यक्ति ने रविवार को फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ऑनलाइन गेम्स में 3 से 4 लाख रुपए तक हार चुका था।
Share to other apps