हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से सर्च ऑप्रेशन शुरू किया लेकिन रात को अंधेरा होने के कारण लापता युवकों का सुराग नहीं मिल पाया है। कार रावी नदी के बीचोंबीच पहुंच गई थी और पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण रात को कार को नहीं निकाला जा सका।
रविवार को सुबह सबसे पहले प्रशासन ने एनएचपीसी को आदेश देकर डैम को खाली करवाया। इसके बाद टैक्सी यूनियन, पर्वतारोहण, पुलिस व स्थानीय लोगों ने मिलकर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान खड़ामुख पुल के निकट तीनों युवकों के शव बरामद हो गए।
युवकों की पहचान प्यार चंद (30) पुत्र एसएच प्रीतम चंद निवासी गांव सुलाखेर डाकघर उल्लांसा तहसील भरमौर जिला चम्बा, कमल देव (28) पुत्र जगदीश चंद निवासी गांव उल्लांसा तहसील भरमौर जिला चम्बा व विक्रम जीत सिंह (32) पुत्र गोपाल सिंह निवासी गांव कुठेर तहसील भरमौर जिला चम्बा के रूप में हुई है।
डीएसपी हैडक्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि रविवार को तीनों युवकों के शवों काे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। एडीएम भरमौर संजय धीमान ने बताया कि सुबह ही सर्च ऑप्रेशन शुरू कर दिया था। इसके लिए डैम को खाली करवाया गया और करीब 8 बजे युवकों के शव बरामद हो गए। मृतकों के परिजनों को फौरी राहत राशि प्रदान की गई है।