कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला कांग्रेस प्रधान तथा पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से सवाल (umber made serious allegation on jp nadda) किया है कि बिलासपुर को डबल इंजन सरकार की क्या देन है. उन्होंने कहा कि इन साढ़े चार सालों में एक भी ऐसा प्रोजेक्ट बिलासपुर को नहीं मिला है जिससे कि युवाओं को रोजगार मिल सके या आम लोगों की रोजी रोटी का प्रबंध हो सके
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग एम्स और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज (Hydro Engineering College In Bilaspur) को बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं, लेकिन यह दोनों संस्थान वीरभद्र सिंह के मुख्यमंत्री रहते मंजूर हुए थे और 26 दिसंबर 2014 को लिए गए कैबिनेट फैसले के दौरान वीरभद्र सिंह ने ही एम्स को बिलासपुर में खोलने का निर्णय दिया था. बंबर ठाकुर ने कहा कि सोलन जिले में जब 9 विश्वविद्यालय खुल सकते हैं और बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में हजारों कारखाने खुल सकते हैं तो बिलासपुर में क्यों कुछ नहीं हो सकता.
बंबर ठाकुर ने कहा कि वास्तव में इस सरकार की बिलासपुर को कुछ देने की मंशा ही नहीं है और यही कारण है कि बिलासपुर हमेशा उपेक्षित रहा है. उन्होंने कहा कि फोरलेन, एम्स व हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में किसी भी बिलासपुर वासी को रोजगार नहीं मिला है. इसके अलावा कृत्रिम झील का सपना सपना ही रह गया है. उन्होंने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा बीजेपी में इस समय शीर्ष नेतृत्व पर हैं और बिलासपुर से उनका संबंध है. इसलिए उन्हें यह बताना चाहिए कि डबल इंजन की सरकार ने बिलासपुर के लिए क्या किया है।