जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को होली पर्व के दिन यूपी के रघु का शव रामपुर गांव में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया। एसपी अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। वही स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
ऊना में सुसाइड : 28 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर दी जान
Saturday, March 19, 2022
0
ऊना : रामपुर में 28 वर्षीय प्रवासी युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रघु पुत्र बनवारी लाल निवासी यूपी के रूप में हुई है, जो कि पिछले काफी समय से रामपुर में रहता था। बताया जा रहा है कि युवक शराब का आदि भी था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Share to other apps