इसी स्थान पर भाजपा कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र की बैठक चल रही थी। छात्रों ने गेट के बाहर बैठकर धरना दिया। इस पर भाजपा नेताओं ने आंदोलनरत छात्रों के 5 प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार तथा अन्य नेताओं के समक्ष अपनी बात रखी।
बताया जा रहा है कि भाजपा नेताओं ने आंदोलनरत विद्यार्थियों की मांग को सरकार के समक्ष रखकर हल करवाने का आश्वासन दिया। उधर, आंदोलनरत विद्यार्थियों ने आंदोलन को जारी रखने का निर्णय लिया है।