रोपसंग नाले के पास हुए भूस्खलन के चलते जानी नुक्सान तो नहीं हुआ लेकिन सड़क बहाली को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वीरवार को ताजा हिमपात के बाद प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही बंद कर दी थी।
शुक्रवार को एचआरटीसी ने बस का ट्रायल भी रखा था जोकि हिमपात के कारण नहीं हो सका। बीआरओ योजक परियोजना के चीफ इंजीनियर जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि बीआरओ ने सड़क बहाल कर दी है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक को सुचारू रखने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
डीसी लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि घाटी को फोर व्हील ड्राइव वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है। हिमपात के बाद घाटी में हिमस्खलन का खतरा भी बना हुआ है। सभी से सतर्कता बरतने को कहा गया है ।