जानकारी के अनुसार, बल्ह उपमंडल के डडौर में यह मामला पेश आया है. बल्ह पुलिस ने शव कब्जे में लिया है. बताया जा रहा है कि दोपहर को 19 वर्षीय युवती आरती घर पर अकेली थी. मां राजगढ़ मायके गई थी. युवती के दो छोटे भाई बाहर होली खेलने गए थे. होली खेल कर जब घर पहुंचे तो वहां पर आरती पंखे से दुपट्टा से झूल रही थी. दोनो भाइयों ने दुपटे को खोलकर उसे नीचे उतारा और आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया, लेकिन उस समय तक युवती की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की कर दी है. पुलिस ने पड़ोसियों के बयान कलमबद्ध कर लिए है. मृतक युवती के पिता विजय कुमार की मौत भी 2 वर्ष पहले हुई है।
थाना प्रभारी बल्ह कमलेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि युवती ने यह कदम क्यों उठाया इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है।