इसके बाद निगम हरकत में आया और एचआरटीसी केलांग डिपो ने केलांग-उदयपुर के बीच बस सेवा शुरू कर दी है। अब गरीब व जरूरतमंद लोगों को टैक्सियों के मंहगे सफर से छुटकारा मिल गया है। केलांग-उदयपुर 52 किलोमीटर मार्ग का सफर अब 125 रुपये में कर सकेंगे।
निगम से मिली जानकारी के मुताबिक एक से दो दिन के भीतर केलांग-दारचा और केलांग-मनाली रूट पर भी बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। अटल टनल रोहतांग के बन जाने से लाहौल घाटी के लोगों को सर्दी के मौसम में अब बस सेवा को लेकर लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। लाहौल के दौरे पर पहुंचे मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने भी अमर उजाला में छपी खबर पर कड़ा संज्ञान लिया। निगम प्रबंधन को केलांग-दारचा और केलांग-मनाली सड़क का निरीक्षण कर जल्द इन रूटों पर बस चलाने को कहा।
बता दें कि केलांग-उदयपुर मार्ग बस योग्य होने के बावजूद बस संचालन न होने से लोगों को जिला मुख्यालय केलांग व उपमंडल उदयपुर जाने के लिए टैक्सियों में महंगा सफर करना पड़ रहा था। उधर, एचआरटीसी केलांग डिपो का कार्यभार देख रहे कुल्लू डिपो के आरएम डीके नारंग ने बताया कि केलांग-उदयपुर के बीच बुधवार को बस सेवा शुरू कर दी गई है।