हिमाचल : एचआरटीसी 'हिम धारा' बस सेवा करेगी शुरू, जानिए खूबियां

News Updates Network
0
शिमला : हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) जल्द ही “हिम-धारा” सेवा शुरू करने की तैयारी में है। ये सेवा की नई श्रेणी होगी। ये अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) बसें वर्तमान में बेंगलुरु स्थित एसएमके बॉडी बिल्डर्स (SMK bodybuilders) द्वारा बनाई जा रही हैं। एचआरटीसी लंबे रूटों के लिए ऐसी 50 बसें खरीदेगा। 

बसों में 2X3 सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में 52 सीटें होने की उम्मीद है। इन बसों में किराया हिमगौरव (एसी डीलक्स) श्रेणी से कम होगा। इसमें कोई दो राय नहीं है कि उत्तर भारत में निगम की बसों की एक अलग पहचान है। देश के सबसे कठिन रूट दिल्ली से लेह पर बस चलाने का गौरव भी एचआरटीसी को ही हासिल है। इस समय निगम की बसे नॉर्थ इंडिया में तमाम राज्यों में सेवा प्रदान करती है। 

 हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि मई माह के शुरू में ये बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। उनका ये भी कहना था कि एक तरह से सस्ती लग्जरी (Cheap Luxury service) सेवा की शुरुआत की जा रही है ताकि आम लोग भी लॉन्ग रूट के सफर को आरामदेय तरीके से कर सके।        

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top