उन्होंने बताया कि एचआरटीसी रिटेल आउटलेट से डीजल ले रहा है जिससे 33 लाख का रोजाना फायदा हो रहा है। कोविड काल में एचआरटीसी को एक हजार करोड़ का नुकसान हुआ है बावजूद इसके एचआरटीसी 90 से ज्यादा घाटे के रूटों पर जनसेवा के लिए बसें चला रहा है। न्होंने बताया कि बीते कल ही 15 निवेशकों के साथ 810 करोड़ का एमओयू भी किया है।
IGMC शिमला चंडीगढ़ PGI के लिए 25 सीटर टेंपो ट्रेवलर की सुविधा शुरू की गई है। इस टैंपो ट्रेवलर के शुरू होने से शिमला से पीजीआई चंडीगढ़ जाने वाले मरीजों के साथ-साथ आम लोगों को भी आने-जाने की सुविधा मिलेगी। मंगलवार को परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने इस टैंपो ट्रैवलर को हरी झंडी दिखाई।
उन्होंने कहा कि निगम के कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान देने के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। राज्य के अन्य निगमों के साथ ही पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को भी संशोधित वेतनमान और एरियर का भुगतान भी किया जाएगा।