बोर्ड के मुताबिक स्मार्ट मीटर में एक चिप लगी होगी, जो मोबाइल एप से कनेक्ट होगी। इससे कभी भी बिजली मीटर को बंद कर सकेंगे। एप में उपभोक्ताओं को और भी कई सुविधाएं मिलेंगी। कई बार जल्दबाजी में घर से निकलती बार आप बिजली के बल्ब और अन्य उपकरण बंद करना भूल जाते हैं।
इससे फिजूल में बिजली की खपत होती है और बिल ज्यादा आता है। इसका हल अब बिजली बोर्ड ने निकाल लिया है। बोर्ड ने ऐसी मोबाइल एप तैयार की है, जिससे कहीं से भी स्मार्ट मीटर के माध्यम से बिजली बंद की जा सकेगी। इसका कंट्रोल बोर्ड के पास रहेगा। आपको बस बोर्ड को फोन कर सूचित करना है। इस एप को इसी सप्ताह लांच किया जाएगा। बोर्ड के मुताबिक स्मार्ट मीटर में एक चिप लगी होगी, जो मोबाइल एप से कनेक्ट होगी।
इससे कभी भी बिजली मीटर को बंद कर सकेंगे। एप में उपभोक्ताओं को और भी कई सुविधाएं मिलेंगी। रोजाना कितनी बिजली खर्च की, इसका डाटा भी एप पर अपडेट रहेगा। शुरुआती चरण में शिमला और धर्मशाला के डेढ़ लाख उपभोक्ताओं को यह सुविधा दी जाएगी। दोनों जिलों में डेढ़ लाख स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का काम चल रहा है।
अभी तक शिमला में 40 हजार और धर्मशाला में 25 हजार मीटर लगा दिए गए हैं। इसके बाद अन्य जिलों में ऐसे मीटर लगने हैं। बोर्ड के चीफ इंजीनियर (व्यावसायिक) रामप्रकाश ने बताया कि इस हफ्ते से मोबाइल एप की शुरुआत की जाएगी। शुरू में पोस्ट पेड की सुविधा दी जाएगी।