इससे नौकरीपेशा, मरीजों, विद्यार्थियों व आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, सूचना मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग की मशीनरी मौके के लिए रवाना हुई। एसडीएम चंबा नवीन तनवर ने कहा कि सड़क मार्ग की बहाली के लिए मशीनरी मौके पर भेज दी है। जल्द मार्ग को बहाल किया जाएगा।
हिमाचल : चंबा के लूणा-छतराड़ी सड़क पर भारी भूस्खलन, चार पंचायतों का संपर्क कटा
Thursday, March 10, 2022
0
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में लूणा-छतराड़ी मार्ग पर कोडला के पास भारी भूस्खलन हुआ है। इससे चार पंचायतों का सड़क संपर्क कट गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार देररात अचानक दरका पहाड़ और बड़ी मात्रा में मलबा व पत्थर सड़क पर आ गए। इसके बाद से यहां वाहनों की आवाजाही थम गई।
Share to other apps