हिमाचल : बस के टायर सड़क से निकले बाहर, टला बस हादसा

News Updates Network
0


चंबा-पठानकोट उच्च मार्ग के साथ पुखरी गांव को जाने वाले संपर्क मार्ग पर बड़ा हादसा होने से टल गया। जब यहां पर्यटकों की बस मोड़ते समय अचानक टायर सड़क से बाहर निकल गया। गनीमत रही कि बस सड़क से नीचे नहीं उतरी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश से सैलानियों को लेकर एक निजी बस पर्यटकों को लेकर डलहौजी में आई थी। पर्यटकों से भरी बस बनीखेत बस स्टैंड से चंबा एनएच में पुखरी रोड के पास पहुंची।

यहां बस चालक बस को मोड़ने लगा, जैसे उसने बस पुखरी मार्ग पर बढ़ाने के बाद उसको पीछे की ओर मोड़ने लगा। तभी बस को पीछे करते हुए बस का पिछला टायर पुखरी मार्ग से चंबा एनएच पर नीचे की ओर गिरने लगी। इससे बस एक ओर झुक गई।

बस में करीब दो दर्जन पर्यटक सवार थे। बस को एक तरफ झुका देख घटना स्थल के समीप स्थानीय लोग फौरन मदद के लिए बस की ओर भागे। इसके बाद बस को क्रेन की मदद से सीधा किया गया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top