चंबा: ट्रक को अनलोड करते समय 11 केवी लाइन की चपेट में आने से झुलसा चालक

News Updates Network
0
मच्छेतर में ट्रक को अनलोड करते समय 11 केवी लाइन की चपेट में आने से चालक बुरी तरह से झुलस गया। वहीं, ट्रक के पिछले टायर में आग लग गई। चंहोता पंचायत के कुछ गांवों में घटना के बाद बिजली आपूर्ति भी बंद हो गई है। 

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए बुरी तरह झुलसे चालक को उठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली पहुंचाया। यहां पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद चालक को मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया। 

जानकारी अनुसार उपमंडल होली में निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना जेएसडब्ल्यू की टनल से निकलने वाले मक को मच्छेतर में फेंकने के लिए ट्रक लोड कर चालक दीपू रवाना हुआ। मच्छेतर में ट्रक खाली करते समय 11 केवी लाइन की चपेट में आकर चालक झुलस गया और ट्रक से बाहर गिर गया।


सीएचसी होली के चिकित्सक डॉ. बृजेश कुमार ने  बताया कि करंट से झुलसे व्यक्ति को उपचार देने के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया है। नायब तहसीलदार टीएस ठाकुर ने बताया कि घटना स्थल पर जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया है। 

जेएसडब्ल्यू कंपनी मुख्य सलाहकार संजीव महाजन ने बताया कि चालक को होली अस्पताल में उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया है। कहा कि चालक की हालत में सुधार है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top