बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व में सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और जिला बिलासपुर कांग्रेस कमेटी के प्रधान रह चुके तेजतर्रार नेता बंबर ठाकुर ने बिलासपुर जिले में हो रहे हैं अवैध कटान को लेकर मामला गरमा दिया है वीरवार को उन्होंने यह घोषणा कर डाली की अगर 23 मार्च से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार में वन मंत्री राकेश पठानिया का इस्तीफा नहीं मांगा तो राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में आने पर मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा l
बंबर ठाकुर ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्होंने सरकार से कुछ दिन पहले इस मसले पर उचित कार्रवाई एवं वन मंत्री का त्याग पत्र लेने की मांग की है। लेकिन अभी तक सरकार ने इस मसले पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की है।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वन विभाग व पुलिस की मिली भगत से खैर के पेडों का अवैध कटान हुआ है। जिस पर वन विभाग के उच्चाधिकारियों व वन कर्मियों ने अब तक कोई कानूनन कार्रवाई करना तक उचित नहीं समझा। उन्होंने आरोप लगाया कि इन मामलों में वन काटने वालों को वन मंत्री का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने सरकार से इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।